सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से NDA उम्मीदवार और LJP (R) नेता संजय कुमार सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव की नई घोषणाओं पर पलटवार किया है। उन्होंने तेजस्वी की घोषणाओं को 'जनता को गुमराह करने वाला' बताया। सिंह ने कहा, "आपके जेब में 5 रुपए हों और घोषणा 200 की कर दीजिए, यह कभी लागू नहीं होगा।" उन्होंने तेजस्वी की घोषणाओं को 'सुपरफिशियल' करार दिया। सरकारी नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाया उन्होंने तेजस्वी के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाया। सिंह ने कहा कि बिहार का कुल बजट 3,17,000 करोड़ रुपए है, जबकि कम वेतन पर भी नौकरी देने पर 10 लाख करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ने 'चारा घोटाले में भी इतना पैसा नहीं कमाया होगा, जो अब नौकरी देने में खर्च कर सकें।' संजय सिंह ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता अब शिक्षित है और किसी भी झूठे वादे या खोखले दावे के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनाने की योजना कभी पूरी नहीं होगी और इस चुनाव में उनकी हार तय है। जीविका दीदी को स्थायी नौकरी देने की घोषणा दरअसल, बुधवार को महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदी को स्थायी नौकरी दी जाएगी और उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए की जाएगी। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने का भी ऐलान किया गया था। इन्हीं घोषणाओं पर NDA प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने यह सियासी हमला किया है। इसी बीच, बुधवार देर शाम सिमरी बख्तियारपुर में लोजपा (रामविलास) का पार्टी कार्यालय भी खोला गया। मौके पर मौजूद रहे नेता और कार्यकर्ता इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक की रणनीति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा और जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।