मधुबनी में प्रेक्षकों की नियुक्ति:डीएम ने दी जानकारी, शांतिपूर्ण रूप में चुनाव कराने की अपील
मधुबनी में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये नियुक्तियां की गई हैं और सभी प्रेक्षक जिले में पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि व्यय प्रेक्षकों में 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी और 35-बिस्फी के लिए सुश्री योगेश्वर शर्मा (आईआरएस आईटी) को नियुक्त किया गया है। वहीं, 33-खजौली, 34-बाबूबरही और 40-लौकहा के लिए सुश्री मदन थिरमनपाली (आईआरएस आईटी) तथा 36-मधुबनी, 37-राजनगर, 38-झंझारपुर और 39-फुलपरास के लिए सुश्री नीलेश राउतकर (आईआरएस सीएंडआईटी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रेक्षक भी अलग से नियुक्त किए गए हैं। डीएम ने बताया कि cVIGIL ऐप पर कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से सत्यापन के बाद 2 शिकायतें सही पाई गईं और उनका समय पर निवारण किया गया। कॉल/एन0जी0आर0एस0 पर प्राप्त कुल 256 शिकायतों का भी सत्यापन कर निष्पादन कर दिया गया है, कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि टीम ने आपराधिक और उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनसे 5-5 लाख रुपये का बॉन्ड भरवाया है। यदि वे फिर भी कोई गड़बड़ी करते पाए जाते हैं, तो उन्हें लंबे समय के लिए जेल जाना पड़ सकता है और 5 लाख रुपए भी जमा करने होंगे। एसपी ने यह भी बताया कि 'तड़ी पार' श्रेणी के अपराधियों को सप्ताह में दो दिन, गुरुवार और शनिवार को, अपने घर से दूर किसी थाने में हाजिरी लगाने जाना होता है। यदि वे एक भी दिन अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर तुरंत जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0