भागलपुर में बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा:बाइक सवार लड़की ने लड़के पर गंदा कमेंट करने का लगाया आरोप, पुलिस ने बीच बचाव किया

Sep 12, 2025 - 00:30
 0  0
भागलपुर में बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा:बाइक सवार लड़की ने लड़के पर गंदा कमेंट करने का लगाया आरोप, पुलिस ने बीच बचाव किया
भागलपुर में गुरुवार को बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। भाई बहन से दो युवकों की खूब नोकझोंक और हाथापाई हुई। नौबत ऐसी आ गयी कि पुलिस बुलानी पड़ी। मामला, शहर के कहचरी पर गुरुवार की शाम हुई। बाइक पर भाई बहन जा रहे थे। उनके आगे बाइक सवार दो युवक बाइक चलाते हुए फोन देखते हुए जा रहे थे। इस दौरान युवक ने सामने से बाइक रोक दी, जिसके पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार भाई बहन भी अचानक ब्रेक लगने से लड़खड़ा गए। इस पर भाई बहन ने सामने वाले बाइक सवार को समझाया, तो आरोप है कि उन्होंने भाई-बहन के ऊपर भद्दे कमेंट किया है। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। मारपीट खींचातानी की नौबत हो गई। स्थानीय लोग और ट्रैफिक पुलिस ने बीच बचाव किया। दोनों पक्ष को पुलिस थाने ले गई घटना की सूचना पर इशाकचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष को थाने ले गई। लड़की का आरोप है कि गाली देने के साथ-साथ भद्दी कमेंट भी किया। युवक का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है। सारी गलती भाई बहन की है। मामले में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने बताया कि दोनों के बीच नोंक झोक हो रही थी। युवती ने कमेंट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया हैं। दोनों को इशाकचक पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हाई वोल्टेज ड्रामा को देख दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुई। पुलिस ने दोनों का बाइक को भी जब्त कर लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News