भागलपुर में धार्मिक पोस्टर उखाड़ने के बाद बवाल:विशेष समुदाय ने जमकर किया हंगामा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग; SSP पहुंचे

Oct 21, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में धार्मिक पोस्टर उखाड़ने के बाद बवाल:विशेष समुदाय ने जमकर किया हंगामा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग; SSP पहुंचे
भागलपुर में धार्मिक पोस्ट जलाने के बाद विशेष समुदाय ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार, मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार की है। जानकारी के अनुसार दीवाली की रात इलाके में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पोस्टर को उखाड़ कर जला दिया था। सुबह जब लोगों ने देखा तो बवाल करना शुरू कर दिया। सुद्दी मुखिया चौक पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। सख्त कार्रवाई की मांग मोहल्ले के रहने वाले इस्तीखार ने बताया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए। धार्मिक पोस्टर को उखाड़ कर जला दिया है। ये बहुत गलत है। कुछ लोग समाज को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। हमलोगों ने हमेशा भाईचारा बनाए रखा है। हमारे शहर के अंदर कभी ऐसी बात नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News