बांका में युवक की हत्याकर फेंका शव:परिजन बोले-दो दिन से लापता था; शव पर नमक डालकर गलाने का किया प्रयास

Sep 5, 2025 - 16:30
 0  0
बांका में युवक की हत्याकर फेंका शव:परिजन बोले-दो दिन से लापता था; शव पर नमक डालकर गलाने का किया प्रयास
बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को जगतपुर सिंचाई कॉलोनी में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 26 निवासी संजय झा के बेटे अंकित झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को दीवार किनारे फेंक दिया था और उसके शव पर नमक डालकर गंध रोकने की कोशिश की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को इलाके में दुर्गंध फैलने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। जांच करने पर उन्होंने देखा कि दीवार के पास युवक का शव पड़ा हुआ है और ऊपर से नमक डाला गया है। इसके बाद हल्ला मच गया और काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलने पर बांका डीएसपी अमर विश्वास और थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दो दिन पहले हत्या की आशंका शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से चेहरे पर हमला कर की गई है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई होगी और शव को रात में यहां लाकर फेंका गया। हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाया। टीम ने आसपास से नमूने लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की। छापेमारी में पैंट बरामद डीएसपी अमर विश्वास ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध घर में छापेमारी कर एक पैंट बरामद किया है, जिस पर खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी में जुट गई है।मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है। भाई के दोस्त पर हत्या का लगाया आरोप मृतक के भाई आशुतोष झा ने बताया बुधवार को मेरा भाई घर से बाहर निकाला था। इस दौरान एक बार फोन से बात भी हुई थी, उसने बताया था कि कुछ देर में घर आ रहे हैं। जब वापस लौट कर घर नहीं आया तो फोन करने पर मोबाइल ऑफ बता रहा था। जिसको लेकर हम लोग काफी खोज भी बिन भी कर रहे थे। बीच में मोबाइल ऑन होने पर मैसेज आया तो हम लोगों ने कॉल किया तो फोन उठाने वाले युवक ने बताया पटना से बोल रहा हूं, तब मैंने कहा कि मेरा भाई कहां है तो उसने कहा मोबाइल 500 रुपया में मेरे पास बेच दिया है। आवाज पहचान में मेरे भाई के दोस्त गोलू का था। जिसको लेकर मृतक के भाई ने भाई के दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News