पूर्णिया में नम आंखों से मां काली को विदाई:गाजे-बाजे, ढाक के साथ निकली विसर्जन यात्रा, जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा शहर

Oct 24, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में नम आंखों से मां काली को विदाई:गाजे-बाजे, ढाक के साथ निकली विसर्जन यात्रा, जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा शहर
पूर्णिया में गुरुवार को शहरवासियों ने नम आंखों से मां काली को विदाई दी। शहर के प्रमुख पूजा पंडाल भट्टा दुर्गाबाड़ी, रजनी चौक, कप्तानपाड़ा और बाड़ीहाट से मां काली की विसर्जन यात्रा गाजे-बाजे, ढाक और भक्ति गीतों के बीच निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कोई भक्ति में झूमता नजर आया तो कोई मां की विदाई के समय भावुक दिखा। विसर्जन के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भट्टा दुर्गाबाड़ी से निकली विसर्जन यात्रा में मां काली की प्रतिमा को फूलों से सजे वाहन पर रखा गया। बंगाली ढाक की थाप और जय मां काली के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में हाथों में दीप लिए मां की आरती उतारती नजर आईं। श्रद्धालुओं ने मां को पुष्प अर्पित किए और सुख-समृद्धि की कामना की। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात रजनी चौक और कप्तानपाड़ा से निकली प्रतिमाएं शहर के विभिन्न मार्गों से होकर पूर्णिया सिटी के सौरा घाट पहुंचीं, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा को लेकर सौरा नदी घाट पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहीं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम को भी तैनात किया गया था। मां काली के जयकारे से गूंजता रहा शहर मां काली की विदाई के साथ ही शहर में चार दिन से चल रहा पूजा महोत्सव समाप्त हो गया। भक्तों ने मां से अगले साल दोबारा आने की कामना की। विदाई के वक्त पूरा शहर जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News