पुलिस ने नेपाली मुद्रा के साथ 2 को किया अरेस्ट:मोतिहारी में चुनाव से पहले अवैध पैसे के उपयोग की आशंका पर कार्रवाई

Nov 5, 2025 - 21:30
 0  0
पुलिस ने नेपाली मुद्रा के साथ 2 को किया अरेस्ट:मोतिहारी में चुनाव से पहले अवैध पैसे के उपयोग की आशंका पर कार्रवाई
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए मोतिहारी पुलिस सक्रिय है। इसी क्रम में बुधवार को जिले में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा के साथ दो व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई चुनाव में अवैध पैसे के संभावित उपयोग की आशंका को देखते हुए की है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नेपाल से आने वाली है पैसे की खेप पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नेपाल से पैसे की खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही उन्होंने झरोखर थाना और एसएसबी को सतर्क करते हुए सघन जांच का आदेश दिया। एक व्यक्ति को 99,700 रुपये के साथ पकड़ा आदेश के बाद, संयुक्त टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति को 99,700 नेपाली रुपये के साथ पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह पैसा किस उद्देश्य से और कहाँ ले जा रहा था। दूसरी कार्रवाई में 93,000 नेपाली रुपये के साथ 1 को धर दबोचा वहीं, दूसरी कार्रवाई में महुआवा थाना पुलिस ने भी एक अन्य व्यक्ति को 93,000 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले की भी गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि यह रकम चुनावी खर्च या मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाई जा रही थी। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। निष्पक्ष - पारदर्शी मतदान को पुलिस और प्रशासन मुस्तैद एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। जिले की सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में एसएसटी चेकपोस्ट और मोबाइल टीमों के जरिए गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध नकदी, शराब या अन्य सामान चुनाव में उपयोग न किया जा सके। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में जांच और तेज की जाएगी। पुलिस हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर रही है और जो भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News