पुरानी पेंशन बहाली के लिए NMOPS का विरोध:मोतिहारी में कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर दिया धरना, सितंबर में महारैली की तैयारी
मोतिहारी में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) की जिला इकाई पूर्वी चंपारण ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन तुरंत लागू करने की मांग की। इस दौरान राधा कृष्ण भवन के सामने सरकार के विरुद्ध जैम कर नारेबाजी किया जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के अनुसार आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। 5 सितंबर 2025 को उपवास-सह-धरना होगा। 12 सितंबर को हॉस्पिटल चौक से गांधी चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 14 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पेंशन संघर्ष महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने सभी विभागों के कर्मचारी, पदाधिकारी और शिक्षकों से महारैली में शामिल होने की अपील की है। आज के विरोध प्रदर्शन में कृष्णा सिंह, महेंद्र राय, संजीव कुमार, रोहित कुमार समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। बबलू पासवान, संजय राय, रामदेव उरांव, विनीत कुमार और इंदल उरांव भी मौजूद रहे। मनीष कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र पांडेय, सतीश कुमार, महेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार और मनमोहन सिंह ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0