पुरनहिया में महिलाओं ने मनाया भैया दूज:भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना की

Oct 23, 2025 - 08:30
 0  0
पुरनहिया में महिलाओं ने मनाया भैया दूज:भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना की
पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को भैया दूज का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंत जगजीवन, बसंत पट्टी, कोलुहा, ठीकहा, अभिराजपुर, बैरिया, बखार, चंडीहा और दोस्तियां सहित कई पंचायतों की महिलाओं ने अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने गुरुवार सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में अपने गांव के समीप इकट्ठा होकर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया। उन्होंने गोबर से गोधन बाबा या गोवर्धन जी के स्वरूप बनाए, जिनकी विधिवत पूजा-अर्चना की गई और कथाएं सुनाई गईं। कई महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए व्रत भी रखा। पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली और अक्षत से तिलक लगाया, उनकी आरती की और मिठाइयां खिलाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त किया। यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें बहनें भाइयों की सुरक्षा और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं। पूजा के उपरांत चना, गुड़, चावल और जल का प्रसाद ग्रहण किया गया। कई गांवों में महिलाओं और बच्चियों ने समूह बनाकर पूजा की और पारंपरिक गीत भी गाए। विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक पकवान भी बनाए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News