पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक और मौका:आज से 4 अगस्त तक स्नातक में नामांकन के लिए करें अप्लाई, 5 अगस्त को जारी होगा मेरिट लिस्ट

Aug 1, 2025 - 08:30
 0  0
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक और मौका:आज से 4 अगस्त तक स्नातक में नामांकन के लिए करें अप्लाई, 5 अगस्त को जारी होगा मेरिट लिस्ट
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने स्नातक BA, B.sc और B.com कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। 1 से 4 अगस्त तक स्नातक में नामांकन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वैसे विद्यार्थियों जिनका पहले के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी गड़बड़ी के कारण नामांकन नहीं हो सका है, वैसे छात्रों को आवेदन में सुधार करने का भी मौका दिया गया है। वो 4 अगस्त तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। 5 अगस्त को जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट छात्र यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर 1 से 4 अगस्त तक अपने यूजर आईडी और पासवार्ड का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के डीन प्रो राजीव रंजन ने बताया कि छात्र अपने विषय और कॉलेज में सीट की उपलब्धता को देखते हुए अधिकतम दो महाविद्यालय का चयन करेंगे। यदि विद्यार्थी कॉलेज का चयन नहीं करते हैं तो उनका चयन किसी कॉलेज की मेधा सूची में नहीं आएगा। उन्होंने आगे बताया कि मेधा सूची 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद एडमिशन 7 अगस्त तक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 80 हजार छात्रों का नामांकन हो चुका है। आवेदन का यह अंतिम मौका है। इसके बाद कोई मौका छात्रों को नहीं दिया जाएगा। NEP टास्क फोर्स का होगा गठन दूसरी ओर कल हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की बैठक में यह निर्णय किया गया कि यूनिवर्सिटी स्तर पर एक NEP टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी स्तर पर NEP 2020 के विभिन्न प्रावधानों जैसे बहु-विषयक शिक्षा, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, कौशल विकास, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी), लचीली शिक्षा प्रणाली और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों के प्रभावी कामों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News