पंचायतों में चौपाल व दीप प्रज्वलित कर वोटर जागरूकता के लिए जगाई अलख

Oct 22, 2025 - 04:30
 0  0
पंचायतों में चौपाल व दीप प्रज्वलित कर वोटर जागरूकता के लिए जगाई अलख
भास्कर न्यूज | खगड़िया.. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दी गई है। स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव चौपाल तथा शहरी क्षेत्रों में चुनाव सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना। पहले चरण में रहीमपुर उत्तरी पंचायत में चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती आपके एक वोट से तय होती है। हर योग्य मतदाता 6 नवंबर को अवश्य मतदान करें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कहा कि इस बार प्रशासन का लक्ष्य है 100% मतदान सुनिश्चित करना, पिछली बार कम वोटिंग वाले बूथों पर विशेष फोकस, युवाओं, प्रथम मतदाताओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना। दीप प्रज्वलन कर मतदाता जागरूकता का संदेश खगड़िया..आगामी 6 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर यह संदेश दिया गया कि प्रकाश की तरह लोकतंत्र के प्रति भी सजगता जरूरी है। इस प्रतीकात्मक पहल का उद्देश्य मतदाताओं को निर्भय, निष्पक्ष और सक्रिय मतदान के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी प्रतिभागियों ने मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन इस संकल्पपूर्ण संदेश के साथ हुआ कि हर वोट की गिनती, हर मतदाता की जिम्मेदारी। डीएम, डीडीसी ने एक बार फिर ज़ोर देते हुए कहा कि 6 नवंबर को सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और जिले में 100% मतदान सुनिश्चित करें। इस दौरान स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी कौशिकी कश्यप, एसपीजीआरओ विवेक सुगंध,आरओ राहुल कुमार समेत तमाम पदाधिकारी व कर्मी मौजुद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News