नालंदा में ट्रक चालकों के लिए विशेष पहल:डीटीओ कार्यालय में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर; राशन कार्ड और आधार नंबर बताना होगा

Aug 1, 2025 - 08:30
 0  0
नालंदा में ट्रक चालकों के लिए विशेष पहल:डीटीओ कार्यालय में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर; राशन कार्ड और आधार नंबर बताना होगा
नालंदा जिले में परिवहन कर्मियों के लिए 4 से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से ट्रक चालकों, सहायक चालकों और खलासियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत की जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम ने बताया कि परिवहन कर्मियों को केवल अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर बताना होगा। शिविर में सुबह 10 बजे से कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। चकरसलपुर स्थित डीटीओ कार्यालय में आयोजित होने वाले इस शिविर में न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ तत्काल सेवा प्रदान की जाएगी। ट्रक चालक और अन्य परिवहन कर्मी अक्सर काम-काज के सिलसिले में सफर में रहते हैं। उनकी इस व्यावसायिक मजबूरी को देखते हुए सरकार ने चरणबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाने की योजना बनाई है। इसमें टोल प्लाजा, गोदाम, बस स्टैंड, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट हब और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। व्यापक योजना की शुरुआत डीटीओ कार्यालय में आयोजित होने वाले शिविर में सरकार का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। यह पहल विशेष रूप से उन परिवहन कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो लगातार यात्रा की वजह से सरकारी कार्यालयों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाते। इस शिविर के माध्यम से वे अपने कार्यक्षेत्र के पास ही इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवा सकेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News