नवादा पुलिस लाइन में कार्यरत कॉन्स्टेबल अमित कुमार की आत्महत्या के मामले में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। मृतक की पत्नी लालसा कुमारी ने रक्षित डीएसपी मनोज कुमार और प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा पर आत्महत्या के लिए उकसाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह मामला 18 अक्टूबर को दर्ज किया गया। पत्नी लालसा कुमारी ने आरोप लगाया है कि दोनों अधिकारियों ने जातीय भेदभाव किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके कारण उनके पति की मौत हुई। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और नवादा के एसपी अभिनव धीमान से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर रक्षित डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों से भी बातचीत की और एसपी को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कॉन्स्टेबल के साथियों में काफी आक्रोश घटना के बाद से पुलिस लाइन में मृतक कॉन्स्टेबल के साथियों में काफी आक्रोश है। पुलिस को दिए गए बयान में साथियों ने भी प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें अमित की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। रविवार सुबह नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस लाइन में मृतक के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जवानों द्वारा सशस्त्र सलामी भी दी गई। सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव को विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। मृतक का पोस्टमॉर्टम शनिवार देर रात सदर अस्पताल में परिजनों की उपस्थिति में कराया गया था।