नवादा आगजनी पर बिहार में लहक रही सियासी आग, मांझी हुए शर्मा तो लालू हुए गरेड़ी
Bihar Politics: नवादा में दलित बस्ती में भू-माफियाओं और दबंगों ने आगजनी की और गरीबों पर कहर बरपा दिया. जाहिर तौर पर घटना बहुत बड़ी है और कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल हैं. लेकिन, सियासत का क्या कहिये इस वीभत्स घटना में भी सबसे पहले जातीय कोण खोजा जाने लगा. अब इसी मामले को लेकर तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी आमने सामने हैं और भाजपा-जदयू हमलावर.
What's Your Reaction?