मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दूध वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दूध वाहन से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर एसपी ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी के निर्देश दिए। टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान माधोपुर स्वरूप निवासी ओम प्रकाश उर्फ उमाशंकर के स्वामित्व वाले दूध वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR05GC-6331) को रोका गया। तलाशी लेने पर दूध के जर्किन के पीछे छिपाकर रखी गई 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसमें कुल 366.96 लीटर ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की शराब थी। बताया गया कि आरोपी इसे अपने घर में भंडारण के उद्देश्य से ला रहा था। पुलिस ने तत्काल वाहन को जब्त कर लिया और गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी ओमप्रकाश उर्फ उमाशंकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी या आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।