दुर्गा पूजा को लेकर चकमेहसी थाने में बैठक:डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, पूजा समितियों को लाइसेंस लेने का निर्देश

Sep 21, 2025 - 16:30
 0  0
दुर्गा पूजा को लेकर चकमेहसी थाने में बैठक:डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, पूजा समितियों को लाइसेंस लेने का निर्देश
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी थाना अध्यक्ष और अपर थाना अध्यक्ष शब्बीर खान ने बैठक की अध्यक्षता की। थाना अध्यक्ष ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया है। इस वर्ष डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रावण दहन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घेराबंदी की जाएगी। सड़क किनारे स्थित पूजा पंडालों के पास यातायात सुचारू रखने की जिम्मेदारी समिति सदस्यों को दी गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि चकमेहसी थाना क्षेत्र में 21 स्थानों पर दुर्गा पूजा होगी। बैठक में गोराई सरपंच राकेश कुमार, सोमनाहा सरपंच शंभू सिंह, राम दुलारी देवी, अनिल बैठा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News