दीपावली पर पटाखे की चिनगारी से 2 बच्चे झुलसे:जमुई में एक की हालत गंभीर, चेहरा बुरी तरह झुलसा

Oct 21, 2025 - 12:30
 0  0
दीपावली पर पटाखे की चिनगारी से 2 बच्चे झुलसे:जमुई में एक की हालत गंभीर, चेहरा बुरी तरह झुलसा
जमुई में दीपावली पर पटाखे छोड़ने के दौरान दो बच्चे झुलस गए। इन घटनाओं में एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना सदर प्रखंड के अगहरा गांव में हुई, जहां उमेश रविदास के 8 वर्षीय बेटे थनीष कुमार का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात थनीष घर के पास अन्य बच्चों के साथ लाइट वाले पटाखे छोड़ रहा था। इसी दौरान एक पटाखे से निकली चिनगारी उसके चेहरे पर आ लगी। थनीष को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बच्चे का चेहरा झुलसा है, लेकिन वह फिलहाल खतरे से बाहर है। पटाखे से झुलसने के 6 मामले आए सामने दूसरी घटना शहर के महिसौड़ी इलाके में हुई, जहां एक अन्य बच्चा भी पटाखे से झुलस गया। जिले के अलग-अलग इलाकों से पटाखे से झुलसने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News