दरभंगा में मद्य निषेध विभाग(उत्पाद पुलिस) की टीम पर हमला हुआ है। गुप्त सूचना टीम सोनकी थाना क्षेत्र के देकुली चट्टी गांव पहुंची थी। इस दौरान एक महिला तस्कर सुनीता देवी को 1.2 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद लोग उग्र हो गए। टीम पर हमला कर दिया। महिला तस्कर को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। भीड़ ने एसआई अरुण कुमार राय को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर सोनकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई को मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। चौकीदार प्रमोद कुमार यादव समेत उत्पाद विभाग के पांच कर्मी घायल हो गए। टीम की दो गाड़ियों को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके से महिला तस्कर सुनीता देवी की गिरफ्तारी हुई है। चार पुलिसकर्मी घायल उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार ने बताया पथराव के दौरान सिपाही प्रभाकर कुमार सिंह, कृष्णकुमार, महिला होमगार्ड अंकिता कुमारी और ड्राइवर दीपक कुमार घायल हो गए हैं। इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया है। वहीं, सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि एक्साइज विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्जकरवाई गई है। रात में सूचना मिलने पर पुलिसटीम ने मौके पर पहुंचकर उत्पाद एसआई को छुड़ाया था। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। खुलेआम बिक रही शराब स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि सोनकी क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री होती है और पुलिस निष्क्रिय बनी रहती है। दिवाली के दिन सोनकी बाजार में एक युवक पिस्टल लहरा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस देर से पहुंची और तब तक युवक फरार हो गया।