समस्तीपुर पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान:बोले- देश में एक ही जननायक हैं कर्पूरी ठाकुर, विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए

Oct 23, 2025 - 12:30
 0  0
समस्तीपुर पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान:बोले- देश में एक ही जननायक हैं कर्पूरी ठाकुर, विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे। 24 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दुधपुरा और कर्पूरी ग्राम में सभास्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लिया। एनडीए घटक दल के नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे। धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक ही जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज उनकी पदवी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कर्पूरी की धरती से बिहार में चुनावी सभा का आगाज करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और एनडीए घटक दल के नेता रहेंगे। विकसित भारत का निर्माण कैसे हो, इस पर समस्तीपुर की जनता से आशीर्वाद लेंगे। बिहार में पिछले 20 सालों से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आगे भी या काम चालू रहेगा। युवाओं के आकांक्षा को पूरा किया जा रहा है। विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए एक सवाल के जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अपने को जननायक घोषित करने वाले लोगों को कर्पूरी जी से माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष सवाल उठाती है, क्या बिहार में काम नहीं हुए। यहां बंदे भारत ट्रेन नहीं चल रही है। पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हुआ। विपक्ष परिवार वाद से घिरा हुआ है। भाजपा के एमएलसी और जिलाध्यक्ष मौजूद रहे वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्तीपुर से चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। मौके पर बीजेपी के एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम साहनी, शशिधर झा, दुर्गेश राय समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News