जीरनगच्छ में 85 लाख की सड़क मंजूर:मंगली हाट से राजा टोला तक 718 मीटर सड़क बनेगी, स्थानीय लोगों में खुशी

Sep 14, 2025 - 12:30
 0  0
जीरनगच्छ में 85 लाख की सड़क मंजूर:मंगली हाट से राजा टोला तक 718 मीटर सड़क बनेगी, स्थानीय लोगों में खुशी
किशनगंज जिले में जीरनगच्छ ग्राम पंचायत के मंगली हाट से राजा टोला तक जाने वाली सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। यह सड़क आदिवासी टोला होते हुए जाएगी। इस सड़क की कुल लंबाई 718 मीटर है और निर्माण पर 85.23 लाख रुपए खर्च होंगे। यह सड़क MMGSY NDB (Awsesh) योजना के तहत बनाई जाएगी। 13 फरवरी 2024 को पत्रांक 358 के जरिए इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीय समाजसेवी रफीक आलम रिज़वी के अनुसार, इस सड़क से जीरनगच्छ, खारूदह, तातपौआ, बरचौन्दी और भोगडावर समेत कई पंचायतों के हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। राजद विधायक सऊद आलम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क के निर्माण की पहल की। ठेकेदार बाबा भाई ने स्थल निरीक्षण के बाद बताया कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। इनमें पानी भरा रहता है। उन्होंने लोगों से सड़क किनारे लगे पेड़-पौधे, फसल और बांस हटाने की अपील की है। इससे निर्माण कार्य में आसानी होगी। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने विधायक को आगामी चुनाव में भी समर्थन देने की बात कही है। सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News