जिले के आर्थिक विकास में बैंकों से हरसंभव सहयोग का दिया गया निर्देश

Sep 5, 2025 - 04:30
 0  0
जिले के आर्थिक विकास में बैंकों से हरसंभव सहयोग का दिया गया निर्देश
भास्कर न्यूज| शिवहर कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के संयोजक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक के जिला संयोजक मलय रंजन, नाबार्ड के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, आरसेटी के निदेशक पवन कुमार, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि, जिला उद्योग के महाप्रबंधक शिवेंद्र कुमार एवं जिला बैंकिंग कोषांग से दीक्षा भगत, नीलम पत्र पदाधिकारी सिमरन कुमारी ने इस बैठक में शिरकत की और अपने-अपने विभागों को अद्यतन स्थिति से सदन को अवगत कराया। बैठक में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी बैंक प्रबंधकों से जिले में सही उद्यमियों की पहचान कर उन्हें उचित दर पर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देशित किया है। जिससे का जमा साख अनुपात बढ़ाने के साथ-साथ जिले के आर्थिक विकास भी हो सके। डीएम ने छोटे उद्यमियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध कराने का निर्देशित किया है। डीएम ने सारे शाखा प्रबंधक को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News