जाम से निजात दिलाने के लिए निगम की पहल, शहर की मुख्य सड़कों पर डिवाइडर लगाने का काम शुरू
भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी शहर की सबसे बड़ी समस्या मानी जाने वाली ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने अब ठोस कदम उठाया है। निगम ने शहर की व्यस्त सड़कों पर डिवाइडर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। शुरुआत किरण चौक से महंत साह चौक तक की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। शहर में ट्रैफिक जाम पिछले कई वर्षों से गंभीर समस्या बनी हुई है। खासकर किरण चौक, महंत साह चौक, मेहसौल चौक और कारगिल चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर सुबह और शाम के समय घंटों तक वाहनों की कतार लगी रहती है। इससे आम लोगों को तो परेशानी होती ही थी, साथ ही स्कूली बच्चों को समय पर घर पहुंचने में दिक्कत होती थी। कई बार गंभीर मरीज भी जाम में फंसकर अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाते थे, जिससे जान तक चली जाती थी। शहरवासियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया। डिवाइडर लगाने की पहल से शहरवासियों में खुशी की लहर है। पहले चरण के अंतर्गत किरण चौक से महंत साह चौक तक डिवाइडर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से डिवाइडर लगाने का कार्य तीन फेज में पूरा किया जाएगा। पहला फेज में किरण चौक से महंत साह चौक तक, दूसरे फेज में मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक और तीसरा फेज में आजाद चौक क्षेत्र में डिवाइडर लगाया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जा रही है जहां जाम की समस्या सबसे ज्यादा है। डिवाइडर लगने से लोग अपनी-अपनी लेन में चलेंगे, जिससे लेन ड्राइविंग सुनिश्चित होगी और ट्रैफिक नियंत्रण आसान हो जाएगा। ^शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और रास्ते को सुगम बनाने को लेकर इस पहल कि शुरुआत कि गई है। इससे तीन फेज में कार्य को किया जाना है, जिसके प्रथम फेज कि शुरुआत किरण चौक से कि गई है। जाम से निजात को लेकर अन्य योजनाओ पर भी पहल कि जा रही है। - डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह, आयुक्त, नगर निगम
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0