जमुई में टहलते समय ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला:तेज रफ्तार गाड़ी से पैर में लगी गंभीर चोट, पटना रेफर

Aug 30, 2025 - 12:30
 0  0
जमुई में टहलते समय ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला:तेज रफ्तार गाड़ी से पैर में लगी गंभीर चोट, पटना रेफर
जमुई के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे टहल रहा सरयू यादव को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। घायल को सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया घायल सरयू यादव को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के समय ट्रक अत्यधिक तेज गति से आ रहा था। ड्राइवर बुजुर्ग को देखकर भी गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया। इस घटना से गांव में आक्रोश है। फरार ड्राइवर की तलाश शुरू पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना से परिजन शोक में डूबे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News