जमुई के बरियारपुर गांव में सिंचाई विभाग की एक जर्जर इमारत से AK-47 का लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी बिहार विधानसभा चुनाव के में खलल के लिए नक्सलियों की चाल हो सकती है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि,जमुई-लखीसराय सीमा पर स्थित मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में नक्सलियों का एक दस्ता विधानसभा चुनाव में बाधा डालने के इरादे से पहुंचा है। यह दस्ता सिंचाई विभाग के पुराने भवन के पास छिपा हुआ था। अर्धसैनिक बलों का सर्च ऑपरेशन सूचना मिलने के बाद, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अर्धसैनिक बलों और मलयपुर सहित कई थानों की पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों को अपनी ओर आते देख, नक्सलियों का दस्ता मौके से लखीसराय के जंगली पहाड़ी इलाके की ओर फरार हो गया। भागने के दौरान, नक्सलियों का एक एके-47 लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस सिंचाई विभाग की इमारत के पास गिर गया, जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया। पुलिस मान रही बड़ी सफलता जमुई पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि, नक्सली संगठन बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। हथियार मिलने के बाद अलर्ट हुई पुलिस वहीं एके-47 का मैगजीन और कारतूस बरामद होने के बाद जमुई पुलिस अलर्ट हो गई है और लखीसराय पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से उक्त जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाने की बात करने में जुटी है। इसके पहले भी यहां रुके नक्सली बता दे की 8 मई 2019 को मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी के घर में 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने लूटपाट की जिसमें दो करोड़ से अधिक रुपए की लूटपाट की गई थी। उस वक्त भी नक्सली संगठन इसी बरियारपुर सिंचाई विभाग के जर्जर भवन का इस्तेमाल करते हुए पहुंचे थे। और इसी स्थान से अंधेरा होते ही नक्सलियों ने हमला किया था। बताया जाता है कि सर्च अभियान के बाद नक्सली संगठन के सदस्य लखीसराय के जंगली पहाड़ी इलाके की ओर फरार हो गया। 11 नंबर को होना है मतदान बता दें कि, पहले फेज में 6 नवंबर को लखीसराय में चुनाव होना है, जबकि जमुई के इलाके में दूसरे चरण में 11 नंबर को मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि कुछ असामाजिक तत्व बरियारपुर स्थित सिंचाई विभाग के पुराने मकान में पहुंचे हुए है। सूचना के बाद की गई छापेमारी में एक एके-47 का लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।