सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद जिले के कर्मा भगवान गांव में रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के आवास पर रविवार को एक विशेष प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ जदयू जिला और प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रफीगंज से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम के बाद जिला और प्रखंड कमेटी के सदस्य भी इस्तीफा दे रहें हैं । अब तक सौ से अधिक पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दिया है ।जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, मैं उनके साथ रहूंगा। यह वचन मेरे पिता ने नीतीश जी से किया था कि अशोक आपके साथ हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को रफीगंज से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं, जिससे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है। यदि टिकट देना ही था तो पार्टी के किसी पदाधिकारी,नेता व कार्यकर्ता को देते । उन्होंने यह भी कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र छोड़कर वे और उनके समर्थक जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। इस मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ,रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह वर्मा ,अनिल कुशवाहा सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।