गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय का विरोध:बाढ़ पीड़ितों की हाल जानने पहुंचे तो, बाढ़ पीड़ितों ने पूछा — “पांच साल आप कहां थे?”

Oct 20, 2025 - 08:30
 0  0
गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय का विरोध:बाढ़ पीड़ितों की हाल जानने पहुंचे तो, बाढ़ पीड़ितों ने पूछा — “पांच साल आप कहां थे?”
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक निरंजन राय को शुक्रवार को स्थानीय लोगों के तेज विरोध का सामना करना पड़ा। घटना उस समय हुई जब विधायक अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने और पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही वे बाढ़ग्रस्त बेनीबाद और आसपास के गांवों में पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल दागने शुरू कर दिए।ग्रामीणों ने विधायक से सवाल किया —“पिछले पांच साल आप कहां थे? अब बाढ़ आई है तो क्यों आए हैं?”लोगों ने कहा कि जब वे परेशानी में थे तब कोई जनप्रतिनिधि उनका हाल जानने नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाढ़ राहत, सड़कों और नालों की सफाई को लेकर सिर्फ वादे किए गए, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ। विरोध का वीडियो वायरल मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक से सवाल-जवाब के दौरान पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में कुछ ग्रामीण यह कहते सुने गए कि —“लक्ष्मण नगर का रोड देखा है? वहां जाना मुश्किल है।”जब कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो विधायक समर्थकों ने आपत्ति जताई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प और नोकझोंक की नौबत आ गई। कुछ देर के लिए माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बाढ़ राहत की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। हर साल बाढ़ आती है और जनप्रतिनिधि सिर्फ दौरे और आश्वासन तक सीमित रह जाते हैं। विवाद बेनीबाद और आसपास के इलाकों में घटना बेनीबाद और उसके आसपास के बाढ़ग्रस्त गांवों की बताई जा रही है। यहां के लोग बाढ़ और सड़कों की जर्जर हालत को लेकर लंबे समय से परेशान हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लक्ष्मण नगर रोड और बेनीबाद-गायघाट मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है।स्थानीय लोगों ने कहा कि बाढ़ के दौरान घरों में पानी घुस गया है, मवेशी और राशन डूब गए हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की राहत या सहायता नहीं मिली है। विधायक से संपर्क नहीं हो सका इस घटना को लेकर जब राजद विधायक निरंजन राय से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।हालांकि, स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि विधायक के इस दौरे का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराना था। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया गांव के कई लोगों ने कहा कि उन्हें अब केवल वादों से भरोसा नहीं है। एक ग्रामीण संतोष कुमार ने कहा —“हर चुनाव में नेता आते हैं, तस्वीर खिंचवाते हैं, फिर पांच साल तक कोई नजर नहीं आता। अब जनता सब समझ चुकी है। ”घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लोग बाढ़ग्रस्त इलाकों में विधायक को घेरकर सवाल करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग राहत की मांग करते नजर आए, जबकि कुछ ने उनकी मौजूदगी पर नाराजगी जताई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News