जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अवधूतेश्वरानंद पहुंचे कटिहार:गो-मतदाता संकल्प यात्रा में श्रद्धालुओं ने किया स्वागत, आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे प्रदान

Sep 19, 2025 - 12:30
 0  0
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अवधूतेश्वरानंद पहुंचे कटिहार:गो-मतदाता संकल्प यात्रा में श्रद्धालुओं ने किया स्वागत, आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे प्रदान
ज्योतिर्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अवधूतेश्वरानंद सरस्वती महाराज कटिहार पहुंचे। गो-मतदाता संकल्प यात्रा के तहत गामी टोला स्थित समृद्धि भवन में उनका स्वागत किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजसेवी उपस्थित थे। यह यात्रा 12 सितंबर से 28 अक्टूबर तक पूरे बिहार में आयोजित की जा रही है। समिति के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि शंकराचार्य के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। शहर में जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए और श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे प्रदान केजरीवाल ने यह भी बताया कि कटिहार के जैन अतिथि भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें शंकराचार्य प्रवचन देंगे और समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इसका संदेश है कि 'जो गो माता पर चोट करे, हम उसे वोट कैसे दें' । सेवा-संरक्षण के प्रति कर रहे प्रेरित यात्रा के माध्यम से समाज को गौ माता की सेवा और संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसे केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।श्रद्धालुओं का मानना है कि शंकराचार्य के आशीर्वचन से कटिहार सहित पूरे बिहार को नई दिशा और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News