सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद आगामी छठ पर पवित्र घाटों की व्यवस्था का जमीनी जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को बल देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं एसपी विनीत कुमार ने विभिन्न छठ घाटों पर जाकर वहां की वर्तमान हालात का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मखदुमपुर स्थित पवित्र जमुने नदी छठ घाट के अलावा हुलासगंज प्रखंड के सुकियावां स्थित पवित्र फल्गु छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को छठ घाटों की साफ सफाई, स्वच्छता, लाइटिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी व कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, मखदुमपुर को निर्देशित किया कि घाट पर शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो। घाट के लिए गोता खोरों की भी व्यवस्था अंचल अधिकारी, मखदुमपुर, घोसी एवं हुलासगंज के स्तर से करने का निर्देश दिया गया। इनकी सूची सूचना पट्ट पर अथवा फ्लैक्स या बैनर के माध्यम से गोताखोरों के नाम एवं मोबाईल नंबर जारी करने का निर्देश दिया। आयोजन के दौरान एसडीआरएफ की टीम की उपस्थिति भी घाट पर रहेगी। इसके लिए डीएम ने अंचलाधिकारी को कई जरूरी निर्देश दिया। साथ ही छठ घाटों पर चेंजिंग रूम के निर्माण के कार्य को तुरंत पूर्ण करने एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश संबंधित थाना अध्यक्षो को भी दिया गया।