चेवाड़ा में काली पूजा को ले भव्य मेला का आयोजन

Oct 24, 2025 - 04:30
 0  0
चेवाड़ा में काली पूजा को ले भव्य मेला का आयोजन
सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदारी टोला में काली पूजा को लेकर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गौरतलब है कि बुधवार को चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदारी टोला में पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ काली पूजा का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर पूरे इलाके में धार्मिक माहौल देखने को मिला। काली पूजा के उपरांत बुधवार की भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुकानदारों ने तरह-तरह के खिलौनों, मिठाइयों और घरेलू सामानों की दुकानें सजाईं। झूले, मिठाई की दुकानें और खेल-तमाशे बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। युवाओं ने मेले की व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए थे। पूरे मेले क्षेत्र में साफ-सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई थी। मेले में उमड़ी भीड़ से पूरे क्षेत्र में रौनक लौट आई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News