चुनाव प्रचार के लिए BJP ने बुक किए 13 हेलिकॉप्टर:चिराग ने 20 मिनट के भाषण में नहीं लिया NDA का नाम; PK का तेजस्वी पर तंज

Sep 5, 2025 - 08:30
 0  0
चुनाव प्रचार के लिए BJP ने बुक किए 13 हेलिकॉप्टर:चिराग ने 20 मिनट के भाषण में नहीं लिया NDA का नाम; PK का तेजस्वी पर तंज
'मुझे बार-बार कमजोर करने की साजिश हुई। पहले मुझे परिवार से अलग किया गया, फिर पार्टी से। बूढ़ी मां के साथ घर से निकालकर सड़क पर फेंकवा दिया गया। इसके बावजूद मैं नहीं टूटा।' लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर के एमआईटी परिसर में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में ये बातें कहीं। लगभग 20 मिनट के भाषण में चिराग ने एक बार भी एनडीए का नाम नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। चिराग ने कहा, 'बिहार की 65% आबादी 35 साल से कम उम्र की है। उन्हें एकजुट करना बेहद जरूरी है।' सभा में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने चिराग पासवान को बिहार का भविष्य और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया। चिराग के आगे-पीछे चलने से एनडीए के दूसरे दल भी कन्फ्यूज हैं। विधानसभा चुनाव-2025 में लोजपा-आर ने 43 से 137 सीटों के बीच दावेदारी की है। चुनाव प्रचार के लिए NDA ने बुक कराए 15 हेलिकॉप्टर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा भले ही अभी नहीं की गई हो, पर चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार बिहार स्टेट हैंगर से कुल 20 चॉपर चुनावी प्रचार के लिए उड़ान भरेंगे। इनमें से अधिकांश हेलिकॉप्टर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के प्रचार के लिए होंगे। इनमें सिंगल और डबल इंजन के 4 से 6 सीटर हेलिकाप्टर शामिल हैं। एनडीए के घटक दल, भाजपा और जदयू ने चुनाव प्रचार के लिए कुल 15 हेलिकॉप्टर बुक किए हैं। इनमें से 12-13 हेलिकॉप्टर भाजपा और 2 हेलिकॉप्टर जदयू के लिए होंगे। इसके अलावा, एनडीए के अन्य सहयोगी दलों जैसे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) और अन्य क्षेत्रीय दल भी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग करेंगे। महागठबंधन ने बुक किए 5 चॉपर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस, राजद और अन्य सहयोगी दलों ने 5 चॉपर बुक किए हैं। जनसुराज पार्टी के हेलिकॉप्टर उड़ने की उम्मीद कम है। पटना एयरपोर्ट के ग्लोबल फ्लाइट सर्विसेज के मैनेजर देवेंद्र कुमार के अनुसार, इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक हेलिकॉप्टर चुनाव प्रचार के लिए उड़ेंगे। लालू 9वीं फेल बेटे को राजा बनाना चाहते हैं- पीके जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे अपने 9वीं फेल बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, जबकि पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है। वह कुर्था विधानसभा क्षेत्र के किंजर हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को बिहार बदलाव सभा काे संबोधित कर रहे थे। पीके ने कहा कि, बिहार को जाति और धर्म की राजनीति ने बर्बाद कर दिया है। नेता, जनता को 5 किलो अनाज और थोड़े पैसों के लालच में फंसा कर वोट ले लेते हैं। अब वक्त है कि जनता जाति-धर्म से ऊपर उठकर बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे बिहार से वोट और टैक्स का पैसा लेकर गुजरात-महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां लगवाते हैं और बिहार का युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार की मजदूरी करने को मजबूर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News