चंदा विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल

Sep 6, 2025 - 04:30
 0  0
चंदा विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
क्राइम रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर चंदा के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे और बड़े-बड़े बांस चले। छत पर से भी पथराव किया गया। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना के नीम चौक स्थित सादपुरा इलाके की है। इस घटना में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए। जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। इसको लेकर पुलिस कैंप कर रही है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ओर से दर्जनों लोग मोहल्ले की गली में आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की के बाद एक दूसरे पर लाठी-डंडे और बांस से हमला करने लगे। इसके अलावे छत पर से भी एक दूसरे के घर पर पथराव किया गया। घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मची रही। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया। स्थानीय लोगों की माने तो चंदा मांगने को लेकर हुए विवाद में यह मारपीट और पथराव की घटना हुई है। इधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग थाने पर आए थे। इलाज के बाद आवेदन देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News