घोसी से एनडीए प्रत्याशी ने वोट करने की अपील:2005 से पहले के बिहार को 'जंगल राज' बताया, कहा-शिक्षा-विकास को देंगे प्राथमिकता

Oct 23, 2025 - 16:30
 0  0
घोसी से एनडीए प्रत्याशी ने वोट करने की अपील:2005 से पहले के बिहार को 'जंगल राज' बताया, कहा-शिक्षा-विकास को देंगे प्राथमिकता
जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा ने एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकार चौथे स्तंभ हैं। शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने 2005 से पहले के बिहार को 'जंगल राज' बताया, जहां लोग घरों से निकलने में डरते थे और कई परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे। बच्चों के स्कूल जाने पर भी उनके परिजनों को शाम को घर लौटने की आशंका रहती थी। पुराने काम को पूरा करने का किया वादा जब उनसे पूछा गया कि विधायक बनने पर उनकी पहली प्राथमिकता क्या होगी, तो ऋतुराज शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उनका मानना है कि शिक्षा में सुधार से उच्च-नीच और छुआछूत का भेदभाव दूर होगा। उन्होंने घोसी में कई लंबित विकास कार्यों को पूरा करने का भी वादा किया। इस दौरान सांसद अरुण कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह दो बार इस क्षेत्र के सांसद रहे हैं और उन्होंने लगातार विकास कार्य किए हैं। उन्होंने किसानों के लिए उवेरा स्थान परियोजना का जिक्र किया, जिससे आज खेतों को पानी मिल रहा है। इसके अलावा, गया-पटना रेलवे लाइन का दोहरीकरण जैसे कई विकास कार्य जिले में हुए हैं। सांसद अरुण कुमार ने जनता से ऋतुराज शर्मा को सहयोग करने और विधायक बनाने की अपील की, ताकि क्षेत्र का विकास लगातार जारी रह सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News