गीत, संगीत और नृत्य के साथ माहौल बन गया उत्सवी

Oct 20, 2025 - 04:30
 0  0
गीत, संगीत और नृत्य के साथ माहौल बन गया उत्सवी
शहर के महादेवा रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब के दीपावली मिलन समारोह में उत्साह, उमंग और उल्लास की त्रिवेणी बह उठी। दीप जले, आतिशबाजी हुई और गीत, संगीत, नृत्य की सुनहरी महफिल सजी। सभी ने साथ मिलकर एक शानदार दावत का लुत्फ भी उठाया। धर्म, जाति, गरीबी, अमीरी के भेदभाव से दूर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। एक तरफ जहां पूरे बिहार में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। वहीं प्रकाश के महापर्व दीपावली पर लायंस क्लब ने दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से सौहार्द और सद्भाव के संदेश का प्रसार किया। गीत, संगीत, नृत्य के साथ माहौल उत्सवी बन गया। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया। आत्मीयता के भाव ने त्योहारी उमंग को और भी बढ़ाया। मौके पर मौजूद चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एमडी शादाब, प्रेसिडेंट लायन विकास सोमानी, सेक्रेटरी लायन डॉक्टर शबीना जावेद, ट्रेजरर लायन रंजन दास ने कहा कि दीपावली का त्यौहार प्रकाश का पर्व है। प्रकाश हमेशा समरसता, सद्भावना और सकारात्मकता का प्रतीक रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रेसिडेंट लायन अरविंद पाठक, लायन रोहित कुमार, लायन नीलांजना त्रिपाठी, तुषार सोनी, रिया महतो ने सुमधुर गानों को गाकर माहौल को खूबसूरत बना दिया। लायन डॉक्टर के एहतेशाम ने अपनी शायरी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लायन डॉ. एम डी शादाब, लायन विकास सोमानी, लायन रंजन दास, लायन डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर रामेश्वर कुमार, लायन अब्दुल हामिद, लायन डॉ. मशरूर आलम, लायन सगीर आलम, लायन डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, लायन डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र, लायन डॉ.अविनाश चंद्र, लायन डॉक्टर रविकांत सिंह, लायन डॉक्टर मुहम्मद रब्बीऊद्दीन, लायन धरम कुमार, लायन कबीर अहमद, लायन अनुग्रह भारद्वाज, लायन डॉक्टर के एहतेशाम, लायन डॉक्टर मुज़्ज़फ़र इकबाल, लायन जावेद अहमद, लायन आसिफ अख्तर, लायन रत्नेश गर्ग, लायन ऋषभ जैन, लायन संजय कुमार गुप्ता, लायन अनमोल कुमार, लायन राजेश कुमार गुप्ता, लायन विजय कुमार गुप्ता, लायन जावेद रहमान आदि मौजूद थे। लायंस क्लब वैदेही सिवान की सेक्रेटरी लायन नाजिया शादाब, ट्रेजरर लायन दीप शिखा दास, लायन अचला तिवारी, लायन अर्चना के साथ लियो क्लब सिवान के चंदन कुमार, सूरज, प्रीतम, सोनू, रिक्की, खुशी, सलोनी, सिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल लायंस क्लब के सदस्य।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News