गयाजी में काउंटिंग को लेकर बोधगया-गया-मानपुर के स्कूल बंद रहेंगे:प्रशासन ने जारी किया आदेश, मतगणना सेंटर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर लिया फैसला

Nov 13, 2025 - 22:30
 0  0
गयाजी में काउंटिंग को लेकर बोधगया-गया-मानपुर के स्कूल बंद रहेंगे:प्रशासन ने जारी किया आदेश, मतगणना सेंटर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर लिया फैसला
मतगणना के दिन बोधगया-गया-मानपुर के निजी स्कूल रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेशगयाजी। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बोधगया, गया सदर और मानपुर प्रखंड के सभी निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है। आदेश बुधवार शाम सभी स्कूलों को भेज दिया गया। प्रशासन ने यह कदम मतगणना केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन के मद्देनजर उठाया है। गया कॉलेज गया और चंदौती स्थित बाजार समिति परिसर में मतगणना होगी। दोनों जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ और प्रशासनिक वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी। ऐसे में जाम की स्थिति बनने की आशंका है। मतगणना के अगले दिन तय समय से खुल जाएंगे स्कूल अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और स्कूली वाहनों को जाम से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मतगणना के अगले दिन यानी 15 नवंबर से सभी स्कूल तय समय पर खुल जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी निजी स्कूलों को इस आदेश की सूचना संबंधित चैनल से दे दी गई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावकों को मोबाइल मैसेज के जरिए बंदी की जानकारी भेज दी है। गौरतलब है कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है। मतगणना वाले दिन मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। मतगणना की भीड़ और ट्रैफिक से बचाने के लिए बच्चों की छुट्टी, प्रशासन ने दिखाई सतर्कता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News