गयाजी में आज और कल इन इलाकों में पावर कट:दो से तीन घंटे तक नहीं रहेगी बिजली,  रिले और ब्रेकर चेंज किया जाएगा

Aug 19, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी में आज और कल इन इलाकों में पावर कट:दो से तीन घंटे तक नहीं रहेगी बिजली,  रिले और ब्रेकर चेंज किया जाएगा
गयाजी में आज और कल यानी 20 अगस्त को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में दो से तीन घंटे तक पावर कट होगा। यह जानकारी बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने दी है। इंजीनियर प्रेम कुमार मणि के मुताबिक, 19 और 20 अगस्त को ट्रांसमिशन विभाग द्वारा रिले और ब्रेकर चेंज करने का काम किया जाएगा। इसी कारण पावर सप्लाई पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आंशिक रूप से बिजली वैकल्पिक स्रोतों से दी जाएगी, लेकिन हर इलाके में क्रमवार बिजली कटेगी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा काम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यह काम चलेगा। इस बीच एपी कॉलोनी, कलेक्ट्रेट एरिया, अलीगंज, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पंचायती अखाड़ा, डेलहा, शास्त्री नगर और मगध कॉलोनी के उपभोक्ताओं को बिजली बाधित होने की समस्या झेलनी पड़ेगी। इंजीनियर मणि ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग की टीम लगातार निगरानी करेगी। कार्य पूरा होने के बाद सभी प्रभावित इलाकों में नियमित आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। कंज्यूमर से सहयोग की अपील की इंजीनियर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन दो दिनों में सहयोग करें और बिजली कटौती को लेकर पहले से तैयारी रखें। विशेषकर पानी भरने और जरूरी उपकरणों को चार्ज करने जैसे काम समय पर निपटा लें। बिजली विभाग का कहना है कि यह काम उपभोक्ताओं की सुविधा और बेहतर आपूर्ति व्यवस्था के लिए किया जा रहा है। कार्य पूरा होते ही सप्लाई सामान्य रूप से चालू कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News