खगड़िया में मतदाता जागरूकता को सांस्कृतिक कार्यक्रम:प्रेक्षकों और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

Oct 28, 2025 - 08:30
 0  0
खगड़िया में मतदाता जागरूकता को सांस्कृतिक कार्यक्रम:प्रेक्षकों और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार को मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत स्वीप अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। भक्ति और लोकतंत्र का संगम भक्ति और लोक आस्था से भरे माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में छठ पूजा और लोकतंत्र का सुंदर समन्वय देखने को मिला।सांस्कृतिक मंच से मतदाताओं को “छठ मनाइए, वोट जरूर दीजिए” का संदेश दिया गया। ‘माधव’ बने जागरूकता दूत भास्कर महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहे पंचायत सीरीज के चर्चित कलाकार ‘माधव’ उर्फ बुल्लू कुमार।उन्होंने अपनी लोकप्रिय संवाद शैली और हास्य अंदाज में उपस्थित श्रद्धालुओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया।उन्होंने कहा, बिहार से जो लोग बाहर रहते हैं और छठ पर्व पर अपने गांव आए हैं, वे तुरन्त वापस न जाएं, कुछ दिन रुकें और 11 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र के इस पर्व में हर वोट की अहम भूमिका है। श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, युवा और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।सभी ने मतदान को लेकर दिए गए संदेश की खुलकर सराहना की और यह संकल्प लिया कि 11 नवंबर को वे हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News