कैमूर में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, इनामी फरार:संभावित ठिकानों पर पुलिस की नजर, दो राइफल बरामद

Oct 30, 2025 - 08:30
 0  0
कैमूर में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, इनामी फरार:संभावित ठिकानों पर पुलिस की नजर, दो राइफल बरामद
कैमूर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी अजीत यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अजीत यादव, जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था, अपने गांव में फिर से हथियार लहरा रहा है। इस सूचना के आधार पर भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) मनोरंजन भारती के नेतृत्व में एक टीम ने देर रात छापेमारी की। पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार पुलिस को देखते ही अजीत यादव मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके भाई सुजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुजीत के घर से एक एक-नाली राइफल, एक दो-नाली राइफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। जब्त किए गए हथियारों को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया है। डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि अजीत यादव कैमूर जिले का 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। संभावित ठिकानों पर पुलिस की नजर पुलिस अजीत यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और आसपास के जिलों में भी उसके संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News