किशनगंज में प्रसव के बाद महिला की मौत:परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा

Sep 10, 2025 - 00:30
 0  0
किशनगंज में प्रसव के बाद महिला की मौत:परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा
किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र स्थित मोहसिना हेल्थ केयर में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की हैं। मृतका की पहचान सुरजापुर निवासी नूरसदा खातून ( 23) के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी बंगाल के सुरजापुर निवासी तसव्वुर हुसैन से महज 11 महीने पहले हुई थी। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को नूरसदा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जावेरिया शीरीन ने मरीज की ऑपरेशन किया। और एक बच्ची को नूरसदा ने जन्म दिया। मंगलवार को मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार डॉक्टर को मरीज की खराब स्थिति के बारे में बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अस्पताल प्रबंधन और अन्य कर्मियों का कहना है कि दोपहर 12 बजे के बाद मरीज को कार्डियक अरेस्ट के लक्षण दिखे। एनेस्थीसिया से संपर्क किया गया और उन्हें सिलीगुड़ी रेफर किया गया। एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की नवजात बच्चा अभी सुरक्षित है, लेकिन मां की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया है। वही मौके पर टाउन थाना की पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे और परिजनों को किसी तरह से शांत करवाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News