काजीबीघा में महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Oct 22, 2025 - 20:30
 0  0
काजीबीघा में महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गया जिले के आंती थाना क्षेत्र स्थित काजीबीघा गांव में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिकंदर चौधरी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय सोमवार चौधरी का पुत्र और काजीबीघा गांव का निवासी है। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर आरोपी को थाने ले गई। यह कार्रवाई आंती थाने के एसआई दशरथ सिंह के नेतृत्व में की गई। उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया,जहां से आरोपी को बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News