कटिहार में डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद:कोलासी कैम्प में पुलिस ने पकड़ी नकदी, कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलासी कैम्प में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। कुर्सेला निवासी से बरामद हुई राशि पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान आयुष कुमार अग्रवाल, पिता विजय प्रसाद अग्रवाल, निवासी कुर्सेला बस्ती वार्ड नं. 16, थाना कुर्सेला, जिला कटिहार से यह नकद राशि बरामद की गई। जब उनसे पैसों के स्रोत और उद्देश्य से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर या वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने की नकदी जब्त, कागजी प्रक्रिया पूरी इसके बाद पुलिस टीम ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत बरामद धनराशि की जब्ती सूची तैयार कर नकदी को जब्त कर लिया। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है और आगे की जांच जारी है। एसपी के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान यह कार्रवाई कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशानुसार जिले में चल रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अवैध धन, शराब या अन्य सामग्री के प्रवाह पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चुनाव में पारदर्शिता के लिए सख्त रुख प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही जिले में विशेष जांच दल गठित किए गए हैं। इनकी जिम्मेदारी है कि वे हर वाहन, संदिग्ध व्यक्ति और अवैध लेनदेन पर नजर रखें, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0