काउंटिंग हॉल, ब्रजगृह का निरीक्षण कर डीएम ने दिए निर्देश:मतगणना सेंटर के बाहर सीसीटीवी लगा कर मॉनिटरिंग की बात कही, ट्रैफिक की भी समीक्षा की

Oct 13, 2025 - 20:30
 0  0
काउंटिंग हॉल, ब्रजगृह का निरीक्षण कर डीएम ने दिए निर्देश:मतगणना सेंटर के बाहर सीसीटीवी लगा कर मॉनिटरिंग की बात कही, ट्रैफिक की भी समीक्षा की
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम तुषार सिंगला ने सोमवार को अलग-अलग डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम ने बाजार समिति में काउंटिंग हॉल और ब्रजगृह का निरीक्षण किया। इसके बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ईवीएम डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मियों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इसे समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाजार समिति में साफ-सफाई कराने, लाइटिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बाजार समिति में जगह-जगह पर CCTV कैमरा लगाते हुए मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। वोटिंग के बाद ईवीएम ले जाने वाले रास्ते की ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की डीएम मतदान के दिन बाजार समिति में जमा होने वाले पोल्ड इवीएम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की। मतदान के दिन बाजार समिति में आने-वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे। इवीएम लाने वाले कर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश-निकास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने प्रेक्षा गृह में चल रहे सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया तथा सामग्री कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की तथा सामग्री से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता अजय यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News