कल्याणी चौक पर जाम से मचा बवाल:स्कूटी हटाने के विवाद में पुलिस और पैरा कमांडो भिड़े, बीच-बचाव में उतरे सब्जी विक्रेता को चाकू लगा

Oct 20, 2025 - 08:30
 0  0
कल्याणी चौक पर जाम से मचा बवाल:स्कूटी हटाने के विवाद में पुलिस और पैरा कमांडो भिड़े, बीच-बचाव में उतरे सब्जी विक्रेता को चाकू लगा
मुजफ्फरपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक कल्याणी चौक-जवाहरलाल रोड रविवार की शाम युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया। मामूली कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि पुलिस और पैरा कमांडो के बीच जमकर मारपीट हो गई। अफरातफरी के बीच एक सब्जी विक्रेता के पेट में चाकू लग गया, जबकि एक पैरा कमांडो के सिर में गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद करीब 50 मिनट तक चौक पर भगदड़, हंगामा और जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। दुकानदारों ने अपने-अपने शटर गिरा लिए और स्थानीय लोग वीडियो बनाते रहे।सूचना मिलते ही नगर एसडीपीओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे, पुलिस बल के साथ स्थिति को काबू में किया और दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। बाद में सब्जी विक्रेता की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, फिर पुलिस और कमांडो में हाथापाई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार शाम जाम के बीच एक महिला सिपाही ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी के मालिक के बारे में पूछताछ शुरू की। उसी समय वहां खरीदारी कर रही एक महिला — मनीषा कुमारी, जो पैरा कमांडो की पत्नी हैं — से पूछा गया कि क्या यह स्कूटी उनकी है।मनीषा ने साफ कहा कि यह स्कूटी उनकी नहीं है। तभी दूसरा सिपाही आया और वही सवाल दोहराया। कुछ ही देर में तीसरा पुलिसकर्मी पहुंचा और फिर वही सवाल किया। इस पर मनीषा के पति दीपक कुमार (पैरा कमांडो) ने नाराजगी जताई।दीपक के अनुसार, “मैंने सिर्फ इतना कहा कि बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछा जा रहा है? इसी बात पर सिपाही मुझ पर चढ़ आए और मारपीट करने लगे। फिर एक सिपाही ने मुझ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे मेरी आंख के ऊपर गहरी चोट लग गई।”दीपक कुमार ने बताया कि वे बेगूसराय जिले के साहपुर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में श्रीनगर में स्पेशल फोर्स में तैनात हैं। वे छुट्टी में अपने परिवार के साथ माधोपुर सुस्ता (मुजफ्फरपुर) में रह रहे हैं। रविवार को ही वे ट्रेन से शहर पहुंचे थे।पत्नी मनीषा बोलीं – "पुलिसकर्मी ने मदद की जगह गाली दी और जेल भेजने की धमकी दी"पैरा कमांडो की पत्नी मनीषा कुमारी ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान जब उन्होंने पुलिस से अपने घायल पति को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, तो महिला सिपाही ने उनके साथ गाली-गलौज की और जेल भेजने की धमकी दी।मनीषा ने कहा, “मैं रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने मदद नहीं की। उल्टे, कहा गया कि ज्यादा बोली तो तुम्हें भी लॉकअप भेज देंगे। ”सब्जी विक्रेता को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल घटना के दौरान आसपास मौजूद सब्जी विक्रेता राजकुमार (काली मंदिर रोड निवासी) ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी चाकू मार दिया गया। उसका कहना है —“मैं बस लोगों को शांत करने गया था, तभी पुलिस ने ही मेरे पेट में चाकू घोंप दिया।”राजकुमार को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल वह भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोग बोले — “पहले से ही जाम और धक्का-मुक्की का माहौल था”स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि रविवार शाम से ही कल्याणी चौक पर भारी ट्रैफिक जाम था। कई वाहन सड़कों पर अटके हुए थे। उसी बीच पुलिस और पैरा कमांडो में विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गया।एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा — “पहले कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की और अचानक लाठी-डंडे चलने लगे। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ पुलिसकर्मी भी गिर पड़े। ”एसडीपीओ बोले — “विवाद जाम के दौरान बढ़ा, जांच जारी है” नगर एसडीपीओ सुरेश कुमार ने बताया, “शाम के वक्त इलाके में जाम लगा हुआ था। इसी दौरान स्कूटी हटाने के मुद्दे पर विवाद बढ़ गया। मामले की पूरी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है।”उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद भीड़ जमा, मोबाइल से शूट करते रहे लोग घटना के बाद कल्याणी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर "कल्याणी चौक पुलिस विवाद" के नाम से वीडियो क्लिप वायरल होने लगी। रात होते-होते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। नगर थाना की टीम ने आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ शुरू कर दी है।घायल पैरा कमांडो बोले — “मैंने देश के लिए लड़ाई लड़ी, अब अपने ही शहर में मुझ पर वार हुआ”घायल पैरा कमांडो दीपक कुमार ने भावुक होते हुए कहा —“मैंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला किया है, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि अपने ही शहर में पुलिस पर भरोसा करना इतना खतरनाक हो जाएगा।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News