ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में सामान बेचने का झांसा देकर करते थे लूटपाट; पिस्टल और लूटा मोबाइल बरामद

Sep 9, 2025 - 04:30
 0  0
ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में सामान बेचने का झांसा देकर करते थे लूटपाट; पिस्टल और लूटा मोबाइल बरामद
वैशाली में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंजन कुमार उर्फ रिपु और गौरव कुमार ने मुजफ्फरपुर के एक युवक से लूटपाट की थी। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि 4 अगस्त को मुजफ्फरपुर के रोहित कुमार और मोहम्मद आलम से पचकुरवा गाछी में 12,400 रुपए और दो मोबाइल लूटे गए थे। इस मामले में काजीपुर थाना में केस दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ऑनलाइन दोपहिया वाहन और अन्य सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को बुलाते थे। फिर उनसे पैसे और सामान छीन लेते थे। आरोपी पीड़ितों से ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करवाते थे। इसके बाद हथियार दिखाकर वीडियो बनाते और उसे वायरल करने की धमकी देते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 35 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। दोनों आरोपी नया टोला दिग्घी कला पूर्वी के रहने वाले हैं। गिरफ्तार बदमाशों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News