एसबीआई फाउंडेशन के सौजन्य से भ्रमण चिकित्सा शिविर का आयोजन, जन-जन तक पहुँच रही स्वास्थ्य सेवा — चिकित्सा का आधार, रोगियों के द्वार —

यह रहा समाचार को और विस्तृत, प्रभावशाली और समाचार पत्र/टीवी न्यूज़ स्टाइल में लिखा गया संस्करण: --- एसबीआई फाउंडेशन के सौजन्य से भ्रमण चिकित्सा शिविर का आयोजन, जन-जन तक पहुँच रही स्वास्थ्य सेवा — चिकित्सा का आधार, रोगियों के द्वार — नवादा (बिहार), ई-मीडिया न्यूज़। रिपोर्टर: उदय उपाध्याय जनता की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसबीआई फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत भ्रमण (मोबाइल) चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से गाँव-गाँव, टोले-मुहल्लों में पहुँचकर उन ज़रूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जा रही हैं, जो किसी कारणवश अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र नहीं जा पाते। "चिकित्सा का आधार, रोगियों के द्वार" — इस संकल्प को साकार करने के लिए अनुभवी चिकित्सकों की टीम गाँवों में जाकर निःशुल्क जांच, परामर्श, दवाएं और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सामान्य सर्दी-जुकाम, बुखार, त्वचा रोग, स्त्री रोग, और बच्चों से जुड़ी बीमारियों की जांच और उपचार की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे "चलता फिरता अस्पताल" बताया। मरीजों ने बताया कि उन्हें पहली बार इतने पास में, वो भी बिना किसी खर्च के इतनी अच्छी चिकित्सा सुविधा मिली है। चिकित्सकों ने भी इस सेवा को मानवता की सबसे बड़ी साधना बताया और कहा कि "सच्ची चिकित्सा वही है जो जरूरतमंद तक पहुँचे, चाहे वह कहीं भी हो।" एसबीआई फाउंडेशन की इस पहल को सामाजिक सरोकार की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है। यह स्वास्थ्य सेवा का एक ऐसा मॉडल बन सकता है जिसे देशभर में अपनाया जा सकता है। ई-मीडिया न्यूज़, नवादा, बिहार से उदय उपाध्याय की विशेष रिपोर्ट।

Jul 3, 2025 - 14:10
 0  38

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vikash Kumar Editor-in-chief