उत्सर्ग एक्सप्रेस में महिला को हार्ट अटैक:पति ने मांझी स्टेशन पर उतारा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया

Nov 1, 2025 - 03:30
 0  0
उत्सर्ग एक्सप्रेस में महिला को हार्ट अटैक:पति ने मांझी स्टेशन पर उतारा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया
छपरा से कानपुर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस में शुक्रवार शाम एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति ने महिला को उपचार के लिए मांझी रेलवे स्टेशन पर उतारा था, जहां से उसे मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। चिकित्सकों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोथहां रामपुर निवासी रामबली सिंह की 62 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। पति रामबली सिंह ने बताया कि ट्रेन में अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मांझी स्टेशन पर उतारा था। मांझी थाना पुलिस के सहयोग से बीमार महिला को सीएचसी पहुंचाया गया। मालती देवी अपने पति के साथ अपने बड़े भाई नंद किशोर सिंह के श्राद्ध संस्कार में शामिल होने के बाद अपने बेटे के पास कानपुर जा रही थीं। मांझी थानाप्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर एक महिला के स्टेशन पर बीमार होने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 की मदद से महिला को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News