अरवल में नागमणि कुशवाहा का जनसंपर्क अभियान:योजनाओं की जानकारी देकर जोड़े जनता से नाता
अरवल के करपी प्रखंड के कई गांवों में मंगलवार को भाजपा नेता एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि कुशवाहा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा के साथ गठबंधन के बाद से वे लगातार धरातल पर जनता से सीधे मिलने और संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर जनसंपर्क के दौरान नागमणि कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों और वंचित तबकों के लिए कई लाभकारी और जनोपयोगी योजनाएं चलाई हैं। लेकिन अब भी कई पात्र लोगों तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा, “पार्टी ने यह तय किया है कि हर गांव और हर परिवार तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी और लोगों को इसका लाभ दिलाने में सहयोग किया जाएगा। सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और उनका उत्थान ही हमारी प्राथमिकता है।” कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी अभियान के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मौके पर बबन कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, अंगद सिंह, भानु रंजन कुमार, मुन्ना सिंह, सूरज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। जनता से सीधा संवाद नागमणि कुशवाहा ने लोगों से उनके अनुभव और समस्याएं भी जानीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाएगा। ग्रामीणों ने भी उनके इस जनसंपर्क अभियान की सराहना की और इसे “सीधा संवाद और जमीनी जुड़ाव” बताया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0