हसनपुर में एनडीए प्रत्याशी को सिक्कों, लड्डू से तौला:जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे जदयू नेता राजकुमार राय, भावुक होकर बोले- ये आप लोगों का प्यार

Oct 25, 2025 - 20:30
 0  0
हसनपुर में एनडीए प्रत्याशी को सिक्कों, लड्डू से तौला:जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे जदयू नेता राजकुमार राय, भावुक होकर बोले- ये आप लोगों का प्यार
समस्तीपुर के हसनपुर में एनडीए प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लड्डू और सिक्कों से तौला। एनडीए प्रत्याशी दोपहर बाद जनसंपर्क के लिए बिथान इलाके में निकले थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी का भव्य तरीके से स्वागत किया। सिक्कों और लड्डू से तौले जाने के बाद एनडीए प्रत्याशी राजकुमार राय भावुक हो गए और कहा कि ये जनता का मेरे लिए प्यार है। राजकुमार राय जदयू के टिकट पर हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वे पहले भी विधायक रह चुके हैं। 69 किलोग्राम के राजकुमार राय से मिलने पहुंचे समर्थक जानकारी के मुताबिक, 69 किलोग्राम के राजकुमार राय को जब सिक्कों और लड्डू से तौला जा रहा था, तब उनसे मिलने के लिए उनके समर्थक सैंकड़ों की संख्या में बिथान पहुंचे। बताया जा रहा है कि बिथान इलाके में राजकुमार राय के दोस्त और जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न मंडल की कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी। शत्रुघ्न मंडल के बेटे ने राजकुमार राय को सिक्कों से तौला, जबकि इलाके के एनडीए कार्यकर्ता मनीष कुमार ने उन्हें लड्‌डू से तौलने का काम किया। सिक्कों और लड्डू से तौले जाने के बाद राजकुमार राय ने बताया कि मेरे मित्र शत्रुघ्न कुछ दिन पहले ही दिल्ली से ऑपरेशन कराकर घर आए थे। लेकिन जिस दिन मुझे चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला, उसी दिन उनकी मौत हो गई। अब जब नहीं हैं, तो उनके परिवार से मिलने आया था, यहां आते ही उनकी याद आ गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने राजकुमार राय को अपनी समस्याएं बताई, जिसके बाद उन्होंने हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News