स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक पेंशनर की हुई जांच:बीएलएस की ट्रेनिंग हुई, फोर्ड हॉस्पिटल ने बांटे कार्डियक अरेस्ट मेडिकल इमरजेंसी किट

Dec 17, 2025 - 20:30
 0  0
स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक पेंशनर की हुई जांच:बीएलएस की ट्रेनिंग हुई, फोर्ड हॉस्पिटल ने बांटे कार्डियक अरेस्ट मेडिकल इमरजेंसी किट
पटना में पेंशनर्स दिवस पर बुधवार को रक्षा लेखा पेंशनर्स वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यक्रम के दौरान फोर्ड हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक मरीजों की जांच हुई। यह आयोजन सीडीए बिल्डिंग, पटना स्थित सभागार में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रक्षा लेखा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी बी भारती ने कहा कि बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य की लगातार जांच करवानी चाहिए। खुद को स्वस्थ रखना सबसे जरूरी है। इस तरह के शिविर में बुजुर्गों को शामिल होना चाहिए। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम के दौरान योग, स्वास्थ्य और पोषण पर विशेषज्ञ व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिससे उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रक्षा लेखा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारियों ने फोर्ड हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी हैं। स्वास्थ्य शिविर में फोर्ड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव कुमार ने बीएलएस की ट्रेनिंग दी। इस दौरान मरीजों को कार्डियक अरेस्ट मेडिकल इमरजेंसी किट भी हॉस्पिटल की ओर से वितरित किया गया। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, ईसीजी सहित अन्य जरूरी जांच की गई और जरूरत के अनुसार सलाह भी दी गई। चिकित्सकों ने पेंशनर्स को नियमित जांच, संतुलित आहार और सक्रिय जीवन शैली अपनाने की सलाह दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News