स्टेट परमिट के 69 आवेदन हुए स्वीकृत:परिवहन प्राधिकार की बैठक, परमिट की शर्तों का पालन नहीं करने वालों को जारी होगी नोटिस

Aug 1, 2025 - 00:30
 0  0
स्टेट परमिट के 69 आवेदन हुए स्वीकृत:परिवहन प्राधिकार की बैठक, परमिट की शर्तों का पालन नहीं करने वालों को जारी होगी नोटिस
दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त-सह-क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अध्यक्ष कौशल किशोर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार ने विभिन्न श्रेणियों के कुल 76 मामलों की जानकारी प्रस्तुत की। इनमें 69 आपत्ति रहित राज्य स्तरीय परमिट आवेदन, 4 परमिट के विरोध में आवेदन, 2 आवेदन वापस लेने के लिए और 1 अन्य श्रेणी का मामला शामिल था। बैठक में तय किया गया कि 69 आवेदन, जिन पर निर्धारित समयावधि में कोई विरोध प्राप्त नहीं हुई थी, उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई। परमिट के विरोध में दिए गए 4 में से 3 आवेदनों को भी अनुमति दे दी गई। एक मामले को विचारार्थ अगली बैठक में रखने का निर्देश आयुक्त ने दिया। गड्‌ढों की समस्या को उठाया इसके अतिरिक्त, दो आवेदनकर्ताओं की ओर से अपने आवेदन वापस लेने की मांग पर आयुक्त ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कुछ वाहन स्वामी परमिट की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर आयुक्त ने सचिव को ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं, वाहन स्वामियों की ओर से बस स्टैंड में गड्ढों की समस्या को उठाया गया और अनुरोध किया गया कि स्थल को मोटरेबुल बनाया जाए। इस पर आयुक्त ने नगर आयुक्त को बस स्टैंड की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News