मधेपुरा में गुरुवार की सुबह शहर के कॉलेज चौक के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही 14 साल की छात्रा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पिता के साथ स्कूल जा रही थी छात्रा घायल छात्रा की पहचान तान्या कुमारी (14) के रूप में हुई है। वह तमौट परसा निवासी अजय कुमार की बेटी है। फिलहाल अजय कुमार अपने परिवार के साथ मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह अजय कुमार अपनी बेटी को पैदल ही लिटल बर्ड प्ले स्कूल छोड़ने जा रहे थे। ट्रक का पहिया बच्ची के पैर पर चढ़ा इसी दौरान कॉलेज चौक के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अजय कुमार सड़क किनारे गिर पड़े, जबकि उनकी बेटी ट्रक की चपेट में आ गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का अगला पहिया तान्या के पैर पर चढ़ गया, जिससे उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में बच्ची के सिर में भी गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर मची अफरा-तफरी, चालक गिरफ्तार हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज चौक के पास सुबह-शाम स्कूल टाइम पर भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल टाइम पर ट्रक और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।